image

संघर्ष जीत का एक अहम हिस्सा है :- अंकित तिवारी Founder and CEO of ईज़ीइलाज़

image By - Ankit Tiwari
23 Jan 2022
23

हम सबने अपने जीवन में कहावत सुनी होगी संघर्ष जितना बड़ा होगा ज़ीत उतनी ही बड़ी होगी . जितने का मज़ा तभी है जब सबको लगे की आप हारने लगे है . बहुत सारे लोग इतनी जल्दी हार मान लेते है लेकिन वो ये नहीं जानते कीं वो ज़ीत के कितने क़रीब है . इस संसार में चाहे मनुष्य हो या फिर छोटे से लेकर इस दुनिया का सबसे बड़ा प्राणी हो सबके जीवन में संघर्ष होता है. हम सभी क़ो एक बात ध्यान में रखने की ज़रूरत है जीवन में कामयाबी को हासिल करने के लिए संघर्ष करना जरुरी होता है संघर्ष से ही हम अपने जीवन में कुछ पा सकते है क्योकि जीवन का दूसरा नाम ही संघर्ष होता है. इतिहास उसी कीं लिखी जाती है जिन्होंने जीवन में कठिन संघर्ष किया होता है . हमें हमेसा ईश्वर पर विश्वास रखना चाहिए क्यूँकि भरोसा और विश्वास से हम कठिन से कठिन कार्य क़ो हम कर सकते है . एक़ गीत मेरे ख़्याल आता है "जीवन का मैंने सौंप दिया सब भार तुम्हारे हाथों में , उत्थान पतन अब मेरा है सरकार तुम्हारे हाथों में " .. जीवन में संघर्ष का कोई विकल्प नहीं होता है कुछ क्षेत्र ऐसे होते है जिनमे की थोड़ी कम मेहनत करनी पड़ती है और किसी में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।

किसी भी क्षेत्र में सफलता को पाना कठिन कार्य होता है लेकिन जीवन जीने के लिए संघर्ष सबसे मुश्किल कार्य होता है क्योकि संघर्ष ही हमारा चरित्र बनाता है की आप क्या कर सकते हो..संघर्ष इंसान के जीवन का वो अनुभव होता है जिसको की इस दुनिया हर इंसान एक–न–एक दिन जरूर महसूस करता है जैसे की कोई इंसान किसी के सामने बोलने में असफल हो रहा होता हैं तो उसको जरुरत है अपनी अच्छी बोलने की कला को विकसित करना, अब उसके लिए वो एक संघर्ष है।

संघर्ष जीवन को तराशता है और निखारता है, सँवारता है और इंसान को एक अलग स्तर पर लेकर जाता है संघर्ष जीवन में उतार–चढ़ाव का अनुभव करवाता है हमारी सोच को विकसित करता है .. हमें इसको लेकर प्रतिबधिता से काम करना चाहिए।

Leave A Replay

contactGet In Touch

  • Email
    ankitkrtiwari07@gmail.com
  • Phone
    +91 9560746834
  • Address
    Bettiah, Bihar, India.
  • Website
    www.ankittiwariofficial.com
Your email sent Successfully, Thank you.
Error occurred while sending email. Please try again later.